
बलिया में साइबर धोखाधड़ी, पुलिस ने कराया 18.76 लाख वापस
बलिया। बैंक में फर्जी खाता खोलकर एक व्यक्ति के एचडीएफसी बैंक व यूको बैंक के खाते से तेइस लाख तैतीस हजार आठ सौ रूपये स्थानान्तरित कर लिये जाने के मामले में बलिया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। साइबर थाने की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पीड़ित को अठारह लाख छिहत्तर हजार रूपये वापस करा दिया है।
कोतवाली थाना क्षेत्र के गुरूद्वारा रोड प्रितेश अग्रवाल पुत्र जगदीश प्रसाद अग्रवाल के एचडीएफसी बैंक के खाते से 09.10.2024 से 22.10.2024 तक को तेइस लाख एक हजार रूपये तथा यूको बैंक से के खाते से बत्तीस हजार आठ सौ रूपये मात्र तेइस लाख तैतीस हजार आठ सौ रूपये इन्वेस्टमेंट के नाम पर फर्जी तरीके से धोखा देकर स्थानान्तरण कर लिया है । इसकी शिकायत पीड़ित ने 29 अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक से किया। जिसपर कार्रवाई करते हुए तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0-12/2024 धारा-318(4) बीएनएस व 66(डी) आई.टी. एक्ट के तहत पंजीकृत किया गया ।
पुलिस अधीक्षक व नोडल साइबर क्राइम थाना के निर्देशन मे थाना साइबर क्राइम शिकायत को संज्ञान मे लेते हुए त्वरित कार्यवाही की । जिसके फलस्वरूप 11.12.2024 को शिकायतकर्ता प्रितेश अग्रवाल के एचडीएफसी बैंक खाते में न्यायालय के आदेश के क्रम में धोखाधड़ी की धनराशि अट्ठारह लाख छिहत्तर हजार रूपये मात्र को वापस कराया गया। शेष धनराशि को वापस कराने मेु पुलिस लगी हुई है। पुलिस की त्वरित और सफल कोशिश पर शिकायतकर्ता प्रितेश अग्रवाल बलिया पुलिस तथा थाना साइबर क्राइम की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त है। त्वरित कार्रवाई में साइबर क्राइम पुलिस टीम में निरीक्षक नदीम अहमद फरीदी, मु0आ0 मो0 जफर, आरक्षी अमरनाथ मिश्र, अमर बहादुर यादव, कुलदीप दूबे, म0 आरक्षी काजल शुक्ला व आरक्षी प्रिया जायसवाल थे।
Tags
Related News

Ballia: किशोरी से चाचा ने किया दुष्कर्म, बेहोशी की हालत में छोड़कर हुआ फरार, पुलिस ने पहुंचाया हवालात
Tags
Archive
World Cup 2022 Finals
ODI
IPL wold cu final 2024
Popular & Recent News




Online Poll

Comment