• Today: July 07, 2025

Ballia: मैनेजर, कैशियर और चपरासी ने मिलकर की थी बैंक में 21.57 लाख की चोरी, तीनों गिरफ्तार

04 February, 2025
250

मैनेजर, कैशियर और चपरासी ने मिलकर की थी बैंक में 21.57 लाख की चोरी, तीनों गिरफ्तार

रसड़ा (बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के यू0पी0 बड़ौदा बैक के संवरा शाखा में 28 जनवरी को एक्कीस 8हजार सन्तावन हजार छव सौ अन्ठावन की हुई चोरी का सफल अनावरण पुलिस ने कर दिया। चोरी की घटना में बैंक के मैनेजर, कैशियर व एक चपरासी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

सीओ रसड़ा मो0 फहीम कुरैशी ने बताया कि घटना के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर 74/25 अभियोग पंजीकृत कराया गया था। विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में साक्ष्यों के आधार पर बैंक के कार्यरत मैनेजर, कैशियर और चपरासी सुनिल की संलिप्तता पायी गयी है।

ज्ञात हो कि यू0पी0 बड़ौदा बैक के संवरा शाखा में 28 जनवरी को एक्कीस 8हजार सन्तावन हजार छव सौ अन्ठावन की हुई चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह मौके पर पहुंच गये थे और घटना का निरीक्षण किया था। इसके बाद उन्होने कहा था कि पाया गया कि उसमें कोई फोर्सफुली एंट्री नहीं हुई है, ताला खोलकर कोई अंदर गया है और बाहर निकालने के लिए कुंडा खोलकर बाहर गया है वह भी आराम से खोला गया है ।

चोरी के सम्बन्ध में बांसडीह थाना क्षेत्र के शिव बिहार कालोनी निवासी शाखा प्रबन्धक चन्द्रभूषण राय पुत्र स्व0 वृजनाथ राय ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी। बैंक के कैशियर स्वामीनाथ राम पुत्र स्व० हरिश्चन्द्र ग्राम छितौनी थाना रसड़ा   संदेह जताया था। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस द्वारा की गयी जांच में बैंक के मैनेजर, कैशियर और पियून की संलिप्ता सामने आयी। जिसके बाद तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कोर्ट के सामने पेश किया। गया। -आंचलिक स्वर (हिन्दी दैनिक)

Tags

Comment