• Today: July 07, 2025

Ballia: धान के खेत मिला युवक का शव, मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी

20 October, 2024
413

धान के खेत मिला युवक का शव, मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी

बलिया। नगरा थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर नहर के पास धन के खेत में रविवार की सुबह 25 साल के युवक की शव मिलने से हड़कम्प मच गया। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी रसड़ा मो0 फहीम कुरैशी और नगरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई।  पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और उसे पोस्मार्टम के लिए भेज दिया।

श्रीरामपुर नहर के बगल में मुन्ना यादव का खेत है। जिसमे धान की फसल लगी हुई है। खेत में पानी भरा हुआ है। सुबह किसी ने उसमे एक युवक देखा। यह सूचना फैलते ही मौके पर भीड़ जुट गई। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

 सूचना पर तत्काल थाना स्थानीय व क्षेत्राधिकारी रसड़ा मय फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए।  मौका मुआयना व निरीक्षण करते हुये शव को कब्जे में लिया । मृतक की पहचान- पवन कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी तुर्की दौलतपुर थाना नगरा  के रूप में हुई है । प्रथम दृष्टया मृतक के शरीर पर कोई जाहिरा चोट नहीं है । 

 क्षेत्राधिकारी रसड़ा श्री मो0 फहीम ने बताया कि मृतक के शरीर पर किसी तरह के चोट का कोई निशान नहीं है।

Tags

Comment