• Today: July 07, 2025

Ballia: बड़ौदा यूपी बैंक से 21 लाख की चोरी, एसपी ने किया तीन टीमों का गठन

28 January, 2025
325

 बड़ौदा यूपी बैंक से 21 लाख की चोरी, एसपी ने किया तीन टीमों का गठन

बलिया । रसड़ा थाना क्षेत्र के बड़ौदा यूपी बैंक के संवरा शाखा में 21 लाख रुपये की चोरी हो गई है । घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया ।

उन्होंने बताया कि मंगलवार की सुबह लगभग 10:15 के  डायल 112 के माध्यम से घटना की सूचना मिली। निरीक्षण करने के बाद यह पाया गया कि उसमें कोई फोर्सफुली एंट्री नहीं हुई है, ताला खोलकर कोई अंदर गया है और बाहर निकालने के लिए कुंडा खोलकर बाहर गया है वह भी आराम से खोला गया है । ब्रान्च मैनेजर द्वारा बताया गया है कि उनके कैश चेस्ट में जो पैसा था वह गायब मिला है। जबकि कैश चेस्ट के खुलने का तरीका है कि दो चाभी होती है जब तक दोनों चाभी ना लगे तब तक नहीं खुल सकता है जिसमें एक चाभी कैशियर के पास तथा दूसरी चाभी ब्रांच मैनेजर के पास होता है । जहां तक 21 लाख की बात है यह मानकर चल रहे हैं की घटना हुई है। प्रथम दृष्टया घटनास्थल का निरीक्षण करने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि हो सकता है कि कोई आंतरिक इंवॉल्वमेंट हो इसमें इसकी जांच हेतु तीन टीमों का गठन किया गया है जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी), क्षेत्राधिकारी रसड़ा व सर्वीलांस टीम सम्मलित है। उम्मीद है कि घटना की पूरी सच्चाई जल्द ही सामने आएगी। 

Tags

Comment