• Today: July 07, 2025

Ballia: रिश्तेदार का खोलवाया बैंकों में खाता, 2.25 करोड़ की धोखाधड़ी

15 May, 2025
532

रिश्तेदार का खोलवाया बैंकों में खाता, 2.25 करोड़ की धोखाधड़ी

बलिया। अपने रिश्तेदार को झांसे में लेकर उसका बैंक एकाउन्ट खुलवाया औऱ बिना जानकारी दिये वित्तीय धोखाधड़ी कर खाते से करीब 2.25 करोड़ रूपये का ट्रांजैक्शन किया। पीड़ित ने इसकी शिकायत साइबर थाना की पुलिस से की। जिसपर साइबर क्राइम पुलिस करवाई करते हुए आरोपी को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया।

 पीड़ित ने  14.05.2025 को साइबर थाना में लिखित प्रार्थना पत्र देकर बताया कि मेरी बहन की शादी बृजेश कुमार यादव उर्फ जसवन्त पुत्र जवाहर यादव निवासी हाउसिंग बोर्ड भिलाई थाना भिलाई नगर जिला दुर्ग छत्तीसगढ़ से तय हुई थी। जिसका बरईक्षा हो गया है, इसी दौरान बृजेश उर्फ जसवन्त द्वारा कहा गया कि मेरा कुछ पैसा फंसा हुआ है, जिसको निकालना है। यह बात कहकर बृजेश ने अपने झांसे में लेकर ICICI बैंक बक्सर, HDFC बैंक स्टेशन बलिया, Axis बैंक TD कालेज बलिया पर खाता खोलवा दिया । ICICI बैंक का खाता 2023 में खुलवाया तथा चेक बुक ए0टी0एम0 अपने पास रख लिया । शक होने पर पीड़ित ने  अपने ICICI बैंक बक्सर से एकाउण्ट स्टेटमेन्ट निकलवाया तो उसमें चार से पांच महीनों में करीब 2.25 करोड़ रूपये का लेन देन हुआ था, जिसकी उसको जानकारी नहीं थी । पीड़ित को पता चला आरोपी 14.05.2025 को अपनी रिश्तेदारी थाना सहतवार क्षेत्र में आया  हुआ था। जिसे पीड़ित ने  अपने सहयोगियों के साथ पकड़ कर थाने पर लाया । प्रार्थना पत्र पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 07/2025 धारा 111 BNS, 66D IT ACT पंजीकृत करते हुए अभियुक्त बृजेश कुमार यादव उर्फ जसवन्त पुत्र जवाहर यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Tags

Comment