• Today: July 07, 2025

Ballia: असलहा बरामद करवाने गये अभियुक्त ने पुलिस पर चलाई गोली

04 July, 2025
295

Ballia: असलहा बरामद करवाने गये अभियुक्त ने पुलिस पर चलाई गोली

बलिया। रसड़ा थाना क्षेत्र के वार्ड नं0 01 निवासी धन्नू राजभर को गोली मारने वाले अभियुक्त ने असलहे की बरामदगी करवाने के दौरान पुलिस पर गोली चला दी। घटना में  प्रभारी निरीक्षक रसड़ा बाल बाल बच गये। पुलिस की जबाबी करवाई में अभियुक्त मानवेन्द्र सिंह उर्फ प्रिन्स के पैर में गोली लगी। 

धन्नू राजभर को गोली मारने के अभियुक्त मानवेन्द्र सिंह उर्फ प्रिन्स सिंह पुत्र श्रीकान्त सिंह निवासी ग्राम मुण्डेरा थाना रसड़ा  को  न्यायालय के आदेश के पर पुलिस कस्टडी रिमाण्ड में लेकर जिला कारागार मऊ से रसड़ा थाने पर लाकर अभियुक्त  से विवेचक उ0नि0 देवी प्रसाद मिश्रा व प्र0नि0 रसड़ा द्वारा पूछताछ की गयी। अभियुक्त ने बताया कि 13.06.2025 को अपने साथियों के साथ धन्नू राजभर पुत्र बालचन्द राजभर निवासी वार्ड नं0 01 महावीर अखाड़ा रसड़ा को गोली मारी थी। उस समय मौके पर काफी भीड़ इकठ्ठा होने लगी थी तो मैं व मेरे साथी मौका देखकर दो मोटर साईकिलों पर सवार होकर भाग गये।  घटना में प्रयुक्त असलहे को नगहर चाँदपुर डुमरिया मार्ग पर छुपाकर रख दिया। घटना में प्रयुक्त असलहे को बरामद करवाने के लिये SHO रसड़ा विपिन सिंह व विवेचक उ0नि0 देवी प्रसाद मिश्रा  साथ अभियुक्त मानवेन्द्र  नगहर चाँदपुर डुमरिया मार्ग पर समय लगभग 20.00 बजे पहुंचे । पुलिस ने टार्च की रोशनी से चारो तरफ उजाला करके उसे दिखाया गया। वह तेजी से पुलिया के नीचे एक पिस्टल को उठाया एवं ललकारते  प्रभारी निरीक्षक रसड़ा को लक्ष्य करके फायर कर दिया। जिसमें प्रभारी निरीक्षक रसड़ा बाल-बाल बच गये ।  पुनः फायर करने कोशिश की लेकिन पुलिस ने फायर कर दिया गया जिससे अभियुक्त के पैर में गोली लगी । 

पुलिस ने तत्काल उसे सी0एच0सी0 रसड़ा ले गये। अभियुक्त मानवेन्द्र सिंह के कब्जे से एक  पिस्टल .32 बोर व 02 जिन्दा कारतूस व 01 खोखा कारतूस .32 बोर बरामद हुई है । 

Tags

Comment