• Today: May 22, 2025

Ballia: चार बच्चों की मां पड़ोसी युवक के साथ फरार,, कोतवाली हुई पंचायत

07 August, 2024
507

चार बच्चों की मां पड़ोसी युवक के साथ फरार,, कोतवाली हुई पंचायत

बांसडीह (बलिया) ।कस्बा के एक मुहल्ला की चार बच्चों की मां पड़ोसी युवक के साथ बच्चों को साथ लेकर फरार हो गयी।  महिला का पति  शिकायत लेकर थाने पंहुचा तो पुलिस युवक के परिजनों पर दबाव बनाया तो बुधवार को वह युवक महिला को लेकर थाने पंहुचा।  कोतवाली में दिन भर चली पंचायत में महिला व युवक दोनों ने एक बार फिर साथ रहने की जिद पर अड़े रहें।  दोनों पक्ष के जुटे परिवार के लोगों के बीच  घंटो पंचायत चलती रही। महिला के पति ने पुलिस को बताया कि वह घर से लाखों के गहने व नगद रूपया भी लेकर दो दिनों पूर्व ही भाग गयी थी। मामले में काफी देर की पंचायत के बाद आरोपित युवक के खिलाफ अपहरण व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर रहीं हैं।

Tags

Comment