• Today: May 22, 2025

Ballia: फर्जी एडीआरएम और सेक्शन इंजिनियर ने की 19.4 लाख की धोखाधड़ी

14 October, 2024
445

फर्जी एडीआरएम और सेक्शन इंजिनियर ने की 19.4 लाख की धोखाधड़ी

बलिया । प्रयागराज में एडीआरएम तो वाराणसी में सीनियर सेक्शन इंजीनियर बनकर नौकरी और ठेका  के नाम 19.4 लाख हड़प लिये। ठगी के शिकार लोगों ने जब पैसा वापस करने का दबाव बनाना शुरू किया तो दोनेा लोगो को पैसा वापस करने के लिये बलिया बुलाया और धमकी देने लगा। पैसा वापस नही मिलने पर धोखाधड़ी का शिकार दोनो व्यक्तियों ने थाना कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज करायी हैं। धोखाधड़ी का शिकार थाना सिगरा वाराणसी कमिश्नरेट वाराणसी में उप निरीक्षक भी है। ये इसके पूर्व कमिश्नरेट वाराणसी में वरिष्ठ उप निरीक्षक के पद पर तैनात रह चुके है।

कोतवाली पुलिस को दिये तहरीर में इन्द्रकात मिश्रा उप निरीक्षक ने बताया कि पूर्व में थाना कैंट कमिश्नरेट वाराणसी में वरिष्ठ उप निरीक्षक के पद पर नियुक्त रहा है। थाना कैंट में नियुक्ति के दौरान कैंट रेलवे स्टेशन पर मेरी मुलाकात राजीव रंजन मिश्र नामक व्यक्ति से हुई। उसने बताया कि उनकी नियुक्ति सीनियर सेक्शन इंजीनियर के पद पर मुगलसराय में है। वाराणसी में कोई आवास रहने के लिए खोज रहा हूं। कुछ दिनों बाद मुझे सरकारी बंगला मिल जाएगा मैं उसमें चला जाऊंगा। कुछ दिनों के लिये मैने अपने यहां क्वार्टर दे दिया। इसी दौरान राजीव रंजन ने मुगलसराय रेलवे स्टेशन पर मुझे ले जाकर अपने भाई आशुतोष कुमार मिश्रा से मुलाकात कराई और बताया कि यह लोको पायलट हैं। राजीव रंजन ने कई बार रेलवे स्टेशन का टिकट भी कंफर्म कराया । राजीव रंजन मिश्रा ने मुझे वरिष्ठ अनुभव अभियंता होने के संबंध में अपना रेलवे का आई कार्ड भी दिखाया, जिस पर भारतीय रेल मंत्रालय ईस्ट सेंट्रल रेलवे, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, मुगलसराय डिविजन एसएससी 220890 आर अंकित था। उस कार्ड पर पद नाम सीनियर सेक्शन इंजीनियर भी अंकित था। इस प्रकार उसने और उसके भाई ने पूर्णतया मुझे अपने गिरफ्त में ले लिया। वह मेरे घर भी गया। मेरे घर में कई लड़के बेरोजगार हैं। मेरा खुद का भी लड़का बेरोजगार है। राजीव रंजन कहां की अपने भाई से बात करके रेलवे में सेटिंग करा देंगे और नौकरी लग जाएगी । कुछ ही दिनों बाद राजीव रंजन मिश्रा ने बोला कि रेलवे में वैकेन्सि आ गई है। कुछ पैसा लगेगा आप दे दीजिए बाकी पैसा लगा देंगे आपका लड़का नौकरी करके मेरा पैसा लौटा देगा। उसने दस लाख रुपए की आवश्यकता बतायी। कहा कि नियुक्ति का कंफर्मेशन लेटर मिल जाएगा। मै अपने रिश्तेदार निवासी दिल्ली अशोक कुमार शुक्ला से दिनांक 9 दिसंबर 2021 को राजीव रंजन मिश्रा को पैसा दिया। कुछ दिनों बाद राजीव रंजन मिश्रा ने मुझसे मेरे पुत्र की नौकरी के लिये 3.7.2023 को अपने खाता से एक लाख पच्चीस हजार रुपया एवं मेरे दूसरे खाता 6 लाख पैसठ हजार रूपये छल प्रपंच करके ले लिया है।

कुछ दिनों पश्चात राजीव रंजन मिश्रा ने बताया कि मेरा स्थानांतरण हो गया है। और अचानक गायब हो गया।  फोन करने पर नियुक्ति पत्र एवं पैसा मांगने पर उल्टा सीधा जवाब देने लगा और मेरा फोन उठाना बंद कर दिया। उसके भाई आशुतोष कुमार मिश्रा लोको पायलट मुगलसराय से बात किया तो उसके द्वारा भी टाल मटोल किया जाने लगा। पता चला कि राजीव रंजन मिश्रा रेलवे विभाग में नौकरी नहीं करता है। बल्कि यह अपने भाई के साथ मिलकर रेलवे में नियुक्ति कराने नाम पर फ्राड गिरोह चलाकर लोगों से पैसा हड़प रहा है। पता करने पर उसका नाम राजीव रंजन मिश्रा पुत्र अंगद प्रसाद मिश्रा निवासी निवासी ग्राम कपासिया थाना कोचस जनपद रोहतास राज्य बिहार है। अपना पैसा मांगने लगा तो वह पैसा देने के लिये 13.10.2024 को बलिया में शाम के 16.00 बजे बेयासी पुल के पास बुलाया। जब वहां पहूंचा तो वह धमकी देने लगा।

दूसरी घटना प्रयागराज की है। प्रयागराज जिले के बहरिया थाना क्षेत्र के ग्राम सारंगपुर निवासी प्रभाकर तिवारी पुत्र स्व० जगदीश नारायण के साथ भी कुछ इसी तरह तरह की जालसाजी हुई है। कोतवाली थाना पुलिस को दिये तहरीर में प्रभाकर तिवारी ने बतया कि मेरी रिश्तेदारी में एक शादी समारोह में राजीव रंजन मिश्रा पुत्र अंगद प्रसाद मिश्रा नि० ग्राम कपसिया थाना कोचस जनपद रोहतास बिहार मिला और उसने मेरा नम्बर लिया बात चीत करता रहा । उसने अपने को एडीआरएम मुगलसराय बताया, तथा अपने भाई आशुतोष कुमार मिश्रा को रेलवे में रेल ड्राइवर बताया करता था। दिसम्बर 2023 में राजीव रंजन मिश्रा और उसका भाई आशुतोष मुझसे बात किये और बोले की 1.5 लाख रुपये खर्च करियेे तो आपको रेलवे में स्कैप का ठेका दिलवा देंगे। दोनो के फरेब को नही समझ सका और राजीव रंजन मिश्रा के खाते में 26/12/2023 को 1.5 लाख रुपया आरटीजीएक कर दिया। वह मेरी गाड़ी इनोवा कृष्टा को भी रेलवे में लगवाने को कहकर तीम महीने अपने पास रखा रहा। जब हमें पता चला कि दोनो मेरे साथ फ्राड कर दिये है और जो आईडी दिखाया है वह फर्जी है ।तो मैं अपना पैसा मागने लगा तो आज कल करता रहा।  12/10/2024 को शाम को बलिया ओवर ब्रीज के पास बुलाया मैं शाम को 7 बजे उसके बताये स्थान बलिया ओवरब्रिज आया। कुछ देर इधर उधर की बात करता रहा और मेरा कालर पकड़ कर बोला भाग जानेे नही तो गायब करा देने की धमकी दी। प्रभाकर तिवारी के तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

Tags

Comment