• Today: July 07, 2025

Ballia: पिकअप के टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, चचेरे भाई की हालत गंभीर

: पिकअप के टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, चचेरे भाई की हालत गंभीर

सहतवार (बलिया) । स्थानीय थाना क्षेत्र के  बिषौली सुवंरहा मार्ग पर पालिटेक्निक हुसेनाबाद के पास शुक्रवार की देर सायं तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से 23 वर्षीय बाइक सवार दूध विक्रेता युवक की मौत हो गयी। हादसे में पीछे बैठा  चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।

हसनपुरा गांव निवासी राम गोविंद यादव  अपने भाई 22 वर्षीय नीलेश यादव के साथ सुअरहां डेयरी पर दूध देकर घर वापस लौट रहे थे। पालिटेक्निक के पास सहतवार की ओर जा रही तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दिया। जिससे दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पंहुची पुलिस दोनों घायल युवकों को सहतवार पीएचसी ले गयी जहां डाक्टरों ने राम गोविंद यादव को मृत घोषित कर दिया। गंभीर अवस्था में नीलेश यादव को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया । जिसे चिकित्सकों ने इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया  है । घटना के बाद चालक पिकअप गाड़ी को लेकर भाग निकला। पुलिस ने राम गोविन्द के पिता महंथ यादव की तहरीर पर देर रात पिकअप चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। 

राम गोविंद का 17 मई को तिलक होना था। घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं। मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया।  थाना प्रभारी मूलचंद चौरसिया ने बताया पिकअप चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच किया जा रहा है।

Tags

Comment