• Today: July 07, 2025

Ballia: ठगी के शिकार व्यक्ति को पुलिस वापस कराया 3.82 लाख रुपये

26 September, 2024
287

ठगी के शिकार व्यक्ति को पुलिस वापस कराया 3.82 लाख रुपये

बलिया । साइबर क्राइम व मनियर थाना पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में बलिया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एक बैक के खाताधारक के खाते से धोखाधड़ी करके निकाले गये नौ लाख अट्ठानबे हजार रूपये में से पुलिस ने

तीन लाख बयासी हजार रूपये को महज चार माह के अन्दर उसे वापस सम्बन्धित व्यक्ति को करा दिया। पुलिस की इस सफलत कार्रवाई से खाताधाकर गदगद हो गया।

मनियर थाना क्षेत्र के उत्तर टोला निवासी हीरालाल चौरसिया पुत्र स्व0 नेउर चौरसिया ने 30 मई को पुलिस कार्यालय में एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया। उसमें उसने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक के खाते से 26.05.2024 को नौ लाख अट्ठानबे हजार रूपये फर्जी तरीके से धोखा देकर स्थानान्तरण किया गया है । इसके सम्बन्ध में साइबर हेल्प लाईन नं0-1930 पर भी शिकायत दर्ज करायी गयी है। शिकायती पत्र पर पुलिस अधीक्षक व नोडल साइबर क्राइम थाना के निर्देशन पर थाना साइबर क्राइम  तथा थाना मनियर द्वारा त्वरित कार्यवाही की गयी। जिसके फलस्वरूप 26 सितम्बर को शिकायतकर्ता हीरालाल चौरसिया के भारतीय स्टेट बैंक के खाते में  न्यायालय के आदेश के क्रम में धोखाधड़ी की धनराशि तीन लाख बयासी हजार रूपये को वापस कराया गया। पुलिस शेष धनराशि को वापस कराने का प्रयास मे लगी हुई है। 

Tags

Comment