• Today: May 22, 2025

Ballia: घर में की जमकर तोड़फोड़ व आगजनी, पुलिस ने पहुंचाया हवालात

23 August, 2024
504

घर में की जमकर तोड़फोड़ व आगजनी, पुलिस ने पहुंचाया हवालात

बलिया। अपने ही घर में तोड़फोड़ करने घर के सामानों को आग के हवाले करने के बाद लोहे के राड से जान से मारने की कोशिश करने के मामले में खेजुरी थाने की पुलिस ने मनीष यादव पुत्र हरिनारायन यादव ग्राम गोड़वरा थाना खेजुरी को गिरफ्तार कर लिया।

ग्राम गोड़वरा थाना खेजुरी निवासी जयशंकर यादव पुत्र स्व0 विश्वनाथ यादव   ने 17.8.2024 को थाना खेजुरी में लिखित तहरीर दी। जिसमे बताया कि हमारे भतीजे के पुत्र मनीष यादव पुत्र हरिनारायन यादव ने मेरे घर में रखे  पल्सर 150 बाइक, चौकी, चारपाई, टुल्लुपम्प व वस्त्र सामानो को तोड़फोड़कर आग लगा। जिससे सब जलकर नष्ट हो गये है व हमे जान से मारने के लोहे का राड लेकर आया । तहरीर के आधार पर थाना खेजुरी पर मु0अ0सं0 87/2024 धारा 326(g),131 B.N.S पंजीकृत कर लिया । मुखबिर की सूचना पर कर उ0नि0 उ0नि0  औरंगजेब खाँ ने हमराह पुलिस कर्मियों की मदद से मनीष को खेजुरी नहर पुलिया सें गिरफ्तार कर लिया।

Tags

Comment