• Today: July 07, 2025

Ballia: बहन-जीजा का विवाद सुलझाने में हुई थी चाकूबाजी, एक गिरफ्तार

25 August, 2024
339

लबहन-जीजा का विवाद सुलझाने में हुई थी चाकूबाजी, एक गिरफ्तार

बलिया। पति-पत्नी के विवाद में मामला सुलझवाने के लिए बहन के घर आए दो भाइयों को चाकू से हमला कर दिया गया।

 बांसडीह थाने में शिवरामपुर गांव निवासी महिला ने एक प्रार्थाना पत्र दिया कि मेरे पति से मेरा विवाद चल रहा था। विवाद सुलझाने के लिए मैं मेरा भाई विकाश, अमित, रवि एंव मेरी दीदी निवासी गढ़ महराजपुर थाना सहतवार ने 19/08/24 को समय लगभग 5.30 बजे शाम को मेरे घर शिवरामपुर आयी थी। मेरे पति से बात हो रही थी कि मेरे पति शेषनाथ, देवर अषीष, उपेन्द्र पुत्र गढ़ मुन्ना गोड़ और कुछ अज्ञात लोग हम लोगो को मारने पीटने एंव गाली देन लगे। इसी बीच मेरा देवर अशीष मेरे भाई विकाश को धारदार हथियार चाकू से जान से मारने हेतु कड़ा और फाईटर से मार दिया जिससे मेरा भाई विकाश गम्भीर रुप से घायल हो गया । जिसे मेरा भाई अमित हास्पीटल लेकर गया अमित और रवि को भी चोटे आई है । तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत मु0अ0सं0 268/24 धारा 115(2),118(1),352 बीएनएस पंजीकृत कर लिया।

उ0नि0 राजेश कुमार ने वांछित अभियुक्त आशीष गोड़ (20 साल) पुत्र मुन्ना गोड़ निवासी ग्राम शिवरामपुर पुराने शिवमंदिर शिवरामपुर से समय 12.40 बजे गिरफ्तार किया गया । 

Tags

Comment