• Today: November 30, 2025

Ballia: शादी की बातचीत में खटास को लेकर राजकुमार पर फेंका था तेजाब

10 September, 2025
216

Ballia: शादी की बातचीत में खटास को लेकर राजकुमार पर फेंका था तेजाब

बलिया। बांसडीह थाना क्षेत्र के हुसेनाबाद गांव निवासी राजकुमार पर  04 सितम्बर 2025 को ज्वलनशील पदार्थ फेंकने और 9 सितम्बर की देररात्री को उसकी मौत हो गयीं। पुलिस कठोर करवाई में जुटी हुई है। संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। 

पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि 4 सितम्बर को थाना बांसडीह में शाम को एक सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना क्षेत्र के रहने वाले राजकुमार नाम के एक व्यक्ति के ऊपर कुछ लोगों ने ज्वलनशील पदार्थ डाल दिया है। इस सूचना पर तत्काल पुलिस पहुंची और नियमानुसार मु0अ0सं0 211/2025 धारा 115(2),352,124(1),3(5) बीएनएस धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। जो घटना में संलिप्त है उनकी छानबीन की जा रही थी।  घायल राजकुमार को तत्काल जिला अस्पताल लाया गया। डॉक्टरों द्वारा बेहतर इलाज हेतु वाराणसी रेफर कर दिया गया था।  घायल इलाज कराने बाद वाराणसी से वह 08 तारीख में वापस अपने घर आ गए थे। घर पर पुनः तबियत खराब होने पर घर वालों ने स्थानीय एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया।  09.09.2025 को  उनकी तबीयत खराब हुई थी तो उन्हें मऊ हॉस्पिटल ले जाया गया जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया । पुलिस लगातार मृतक राजकुमार के परिजनों के संपर्क में थी और यह जानने का प्रयास कर रही थी कि घटना की सत्यता क्या है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि परिजनों से बातचीत में यह तथ्य संज्ञान में आया कि मृतक के पट्टीदारी में सुनीता देवी है उनका मायका मनियर थाना क्षेत्र में है। शायद उन्हें की छोटी बहन से मृतक की शादी की बात लगभग 4/6 माह से चल रही थी। इसी बीच शादी को लेकर दोनों परिवारों में कुछ डिफरेंस आए थे। जिसमें 04 तारीख में मृतक राजकुमार के परिजनों का कहना था कि जिस लड़की की शादी होनी थी उसका भाई कहीं बाहर (भुवनेश्वर) रहता है उसने कॉल करके कुछ बात करने के लिये उसे कहीं चट्टी पर बुलाया था। मृतक राजकुमार वहां गया और इसके साथ यह घटना घटित हुई थी यह आरोप लगे थे । पुलिस टीम बाहर (भुवनेश्वर) रहने वाला लड़की का भाई की तलाश कर रही है। अन्य सभी संदिग्ध लोगों से पूछताछ चल रही है।  मृतक का पोस्टमार्टम वीडियो ग्राफी और पैनल के साथ कराया जा रहा है ताकि मृत्यु का जो सही कारण है वह भी सामने आ सके । परिजनों से प्राप्त तहरीर के आधार पर नामित व संदिग्धों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही होगी।

Tags