• Today: July 07, 2025

Ballia: मोबाइल के विवाद में युवक की मौत, सदमे से मां की भी हुईं मृत्यु

12 January, 2025
433

मोबाइल के विवाद में युवक की मौत, सदमे से मां की भी हुईं मृत्यु

 बलिया।  बैरिया थाना क्षेत्र के योगेंद्र गिरी की मठिया गांव में शनिवार की शाम लगभग 7:00 बजे मोबाइल के विवाद में एक की मौत हो गई, मृतक यूवक जब उसके घर पहुंचा तो शव देखकर सदमे में मृतक मां की भी मौत हो गई। शांति व्यवस्था को देखते गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपा शंकर ने बताया कि एक मोबाइल

को लेकर गांव के ही दीनानाथ व उनके परिवार के ही एक युवक सुमन के साथ विवाद हो गया। और सुमन ने दीनानाथ को धक्का दे दिया जिससे वह खड़ंजे पर गिर गया और उनके सिर में चोट लग गई । दीनानाथ को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। जब उसके शव को लेकर परिजन घर पहुंचे तो मृतक की मां(92 वर्ष) की भी मृत्यु हो गई । परिजन से मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

Tags

Comment