• Today: May 22, 2025

बलिया में देवरो ने मिलकर की भाभी की हत्या

13 September, 2024
701

बलिया में देवरो ने मिलकर की भाभी की हत्या, 

बलिया। कोतवाली थाना क्षेत्र के राजपूत नेवरी मे शुक्रवार की सुबह लगभग 9:30 बजे पारिवारिक विवाद में दो देवरो ने अपनी भाभी कें सर पर पत्थर से मारकर हत्या कर दी । घटना की सूचना मिलते ही अधिकारी व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच बगयी और घटना के सम्बन्ध मे जनकारी ली। 

 राजपुत नेवरी गांव में संध्या गुप्ता पत्नि राजू गुप्ता को उनके सगे देवर विजय गुप्ता व कृष्ण कुमार गुप्ता के साथ पारिवारिक विवाद हो गया जिसमें संध्या गुप्ता के दोनो देवर द्वारा उन्हे सिर पर पत्थर मारकर घायल कर दिया गया । जिन्हे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिनको डा0 द्वारा मृत घोषित कर दिया गया । स्थानीय पुलिस द्वारा शव को नियमानुसा कब्जे में लेकर पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया । पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर नेबताया मृतका के परिजन से प्राप्त तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है ।

Tags

Comment