• Today: July 07, 2025

Ballia: जमीन मालिक को पता नहीं करा लिया रजिस्ट्री, तीन की हो चुकी गिरफ्तारी

24 September, 2024
739

जमीन मालिक को पता नहीं करा लिया रजिस्ट्री, तीन की हो चुकी गिरफ्तारी

बलिया। रसड़ा थाने की पुलिस ने फर्जी तरीके से जमीन की रजिस्ट्री करने/कराने के मामले में चन्दू दास पुत्र स्व0 राजबली निवासी ग्राम अठिलापुरा बरहिमा थाना रसड़ा को उसके घर से गिरफ्तार किया है। ज्ञात हो कि इसी मामले में पुलिस ने इसके पूर्व दो अन्य व्यक्तियों को गिरफ्तार कर चुकी है। 

 नगीना पुत्र स्व0 बालेश्वर निवासी कोठियाँ थाना नगरा, बलिया हा0मु0 साकिन सुजौली थाना सुजौली जनपद बहराइच(उ0प्र0) के ग्राम कोठिया में पुश्तैनी जमीन है जिस पर खेती-बारी होती है। वह बहराइच में जाकर कुछ जमीन लेकर सपरिवार रहने लगा तथा मूल गाँव कोठिया जपनद बलिया भी आता जाता रहता था। चार साल से अपने पुस्तैनी ग्राम कोठिया थाना नगरा बलिया में नहीं आया था । इसी दौरान  उसने जमीन की खतौनी इण्टरनेट से निकलवाया तो देखा कि उसकी अपनी जमीन आ0नं0 225 सं क्षेत्र 0.138 हे0का मौजा कोठिया तहसील रसड़ा परगना सिकन्दरपुर  पर नगीना पुत्र बालेश्वर के स्थान पर उर्मिला देवी पत्नी जय प्रकाश साकिन लहसनी तहसील बेल्थरा रोड जनपद बलिया का नाम अंकित हो गया है। जिसके बाद उसने  न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया।  न्यायालय के आदेशानुसार थाना स्थानीय पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत हुआ।  फर्जी तरीके से जमीन की रजिस्ट्री करने/कराने वाले दो अभियुक्तों को पुलिस ने पूर्व में ही गिरफ्तार कर चुकी है। उ0नि0 बाँक बहादुर सिंह ने मंगलवार को एक अभियुक्त चन्दू दास को गिरफ्तार कर लिया

Tags

Comment