• Today: May 22, 2025

Ballia : फर्जी नियुक्ति पत्र देकर 3.30 लाख रुपए की ठगी, नव माह बाद गिरफ्तार

17 September, 2024
636

फर्जी नियुक्ति पत्र देकर 3.30 लाख रुपए की ठगी, नव माह बाद गिरफ्तार

बलिया । खेजुरी थाने की  पुलिस ने फर्जी नौकरी का नियुक्ति पत्र देकर 3.30 लाख रुपए की ठगी करने वाले जालसाज को 17 सितम्बर को गिरफ्तार कर लिया है। यह जालसाज नव माह से फरार चल रहा था। इसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस काफी प्रयासरत थी।

 खेजुरी थाने पर पीड़ित ने लिखित तहरीर दी कि नौकरी दिलाने के लिए  पियूष श्रीवास्तव पुत्र स्व0 रामनवल लाल श्रीवास्तव निवासी म0नं0 278 राघवनगर जिला- देवरिया ने पी0जी0आई0 लखनऊ का आफर लेटर दिया। उसके बाद आई0 आर0 सी0 टी0 सी0 संविदा पर रखवाने का झाँसा देने लगा।  उसकी बातों पर विश्वास करके रुपया तीन लाख तीस हजार अपने खाते से उसके खाते में स्थानान्तरित कर दिया। लेकिन पियूष श्रीवास्तव ने  नौकरी नहीं लगवाई । जब भी नौकरी लगवाने की बात करता तो उनके द्वारा टाल-मटोल किया जाता रहा है और जब अपने दिये गये पैसे की माँग की गयी तो मारने पीटने तथा धमकी दिया जाने लगा। वह कहने जहाँ जाना हो जाओ पैसा वापस नही करेगें। लगभग नव माह के पश्चात  उ0नि0 सूर्यनाथ यादव को मुखबिर से सूचना मिली कि जालसाज पीयूष  किसी काम से कस्बा सिकन्दरपुर आया हुआ है और बस अड्डा पर खड़ा है।  इस सूचना पर  दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया।

Tags

Comment