• Today: July 07, 2025

Ballia: फर्जी नम्बर प्लेट के खेल का पर्दाफाश ट्रक बरामद, दो गिरफ्तार

14 August, 2024
502

 फर्जी नम्बर प्लेट के खेल का पर्दाफाश, ट्रक बरामद,  दो गिरफ्तार

बलिया। फेफना थाने की पुलिस नें फर्जी नम्बर प्लेट लगा हुआ व कूटरचित चेचिस नम्बर के साथ एक ट्रक सहित दो लोगो को गिरफ्तार किया है।

प्रभारी निरीक्षक फेफना बृजमोहन सरोज के नेतृत्व बुधवार को उ0नि0  रामअचल यादव पुलिस टीम के साथ मुखबीर की सूचना पर ग्राम एकौनी फेफना रसड़ा रेलवे क्रासिंग से 150 मीटर पश्चिम से समय 19.45 बजे 02 नफर अभियुक्तगण अभिषेक कुमार सिंह पुत्र धर्मेन्द्र कुमार सिंह, धर्मेन्द्र कुमार सिंह पुत्र स्व0 हरिहर सिंह निवासीगण ग्राम भदपा पोस्ट हजौली थाना गड़वार को गिरफ्तार कर लिया।  अभियुक्त के कब्जे से एक ट्रक पर फर्जी नम्बर प्लेट लगा हुआ UP 60 T 1383 टाटा कम्पनी व चेचिस नम्बर MAT466416B5J16041 को छलपूर्वक छेड़छाड़ कर कूटरचित टेम्परिंग किया गया बरामद हुआ । गिरफ्तार व बरामदगी के आधार पर थाना थाना फेफना पर मु0अ0सं0 269/2024 धारा 319(2), 318(4), 336(3), 340(2) बी.एन.एस में पंजीकृत किया गया ।

Tags

Comment