• Today: May 22, 2025

Ballia: दुकान के कैश काउन्टर से 1.70 लाख गायब, दुकानदार के उड़े होश

09 August, 2024
632

दुकान के कैश काउन्टर से 1.70 लाख गायब, दुकानदार के उड़े होश

 बलिया। कोतवाली थाना क्षेत्र के स्टेशन मालगोदाम रोड पर स्थित एक पाइप स्टोर की दुकान के कैश काउन्टर से उचक्कों ने एक लाख सत्तर  हजार रुपए पर हाथ साफ कर लिया। घटना की जानकारी होते ही दुकानदार के होश उड़ गए। घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गयी है।

स्टेशन मालगोदाम रोड पर पलक पाइप स्टोर की दुकान है। गुरुवार को दिन में लगभग पांच बजे दुकान का मालिक कुछ देर के लिए बगल में स्थित दुकान पर किसी काम से गया था। जब वापस आया तो उसके होश उड़ गए। उसके कैश काउंटर से एक लाख  सत्तर हजार रुपए गायब थे। जानकारी होते ही आसपास के दुकानदार मौके पर जुट गए। बगल में स्थिर सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जाने लगा। सीसीटीवी कैमरे में कैद वीडियो के अनुसार लाल टी शर्ट और हाफ पैंट पहना हुआ युवक पहले दुकान का चक्कर लगाता है फिर दुकान में दाखिल होता है। उसके बाद दुकानदार सुरेन्द्र कुमार दुकान में जाता है तो उसके कैश काउन्टर से एक लाख सत्तर हजार रुपए गायब थे। दुकानदार ने घटना की लिखित सूचना पुलिस को दे दी है।

Tags

Comment