• Today: July 07, 2025

Ballia: चाकुओं के हमले से घायल युवक की मौत

16 September, 2024
347

चाकुओं के हमले से घायल युवक की मौत

बलिया । सुखपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम अपायल में बदमाशो द्वारा चाकुओ के हमले से घायल जीतू (26 साल) की वाराणसी ले जाते समय रास्ते मे ही मौत हो गयी। ज्ञात हो कि जीतू को रविवार की रात चार युवको ने घेरकर चाकुओ से हमला बोल दिया था। जिसे गंभीरावस्था में  जिला चिकित्सालय को भेजवाया। चिकित्सको ने युवक की गम्भीर स्थिति को देखते हुए उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। वाराणसी लें जाते समय रास्ते मे ही उसकी मौत हो गयी।

Tags

Comment