• Today: July 07, 2025

Ballia: फर्जी नियुक्ति पत्र देकर 4.16 लाख रुपये हड़पा, दो सगे भाई गिरफ्तार बेटा फरार

22 September, 2024
635

फर्जी नियुक्ति पत्र देकर 4.16 लाख रुपये हड़पा, दो सगे भाई गिरफ्तार बेटा फरार

बलिया। नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने  वाले दो सगे भाइयों ओ खेजुरी थाने की पुलिए नें गिरफ्तार कर लिया है। दोनों भइयो पर फर्जी नियुक्ति पत्र देकर 4.16 लाख रुपये लेने का आरोप है।

सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र केंग्राम नेहता निवासी सुधीर कुमार पुत्र सुरेन्द्र नाथ ने 9.10.2024 को खेजुरी थाने में लिखित प्रार्थना पत्र देकर शिकायत किया कि ग्राम बालूपुर थाना खेजुरी निवसी चन्दन कन्नौजिया, संजीव उर्फ मुन्ना कन्नौजिया, अनिल कन्नौजिया ने मुझे व मेरे साथियों (राजू वर्मा, अमृता राय, विकाश रावत) से संविदा पर नौकरी दिलाने के नाम पर मुझसे 96 हजार रुपया, विकाश रावत से एक लाख तीस हजार, अमृता राय से 70 हजार और राजू वर्मा एक लाख बीस रुपया लेकर फर्जी नियुक्ति पत्र दे  दिया । जब हम लोग ज्वाइनिंग करने गये तो नियुक्ति पत्र के फर्जी होने का पता चला।  जब उनके घर गये तो गाली गुप्ता देते हुये जान से मारने की धमकी दी गई । पुलिस ने तहरीर पर  मु0अ0सं0 151/2023 धारा 406/419/420/467/468/471/504/506 भादवि पंजीकृत कर लिया। पुलिस ने विवेचना के क्रम में धारा 120B आईपीसी की बढोत्तरी की गई । तीनो आरोपियों में से पुलिए ने रविवार को संजीव कुमार उर्फ मुन्ना कन्नौजिया व अनिल कन्नौजिया पुत्रगण स्व0 रामवृक्ष कन्नौजिया निवासीगण बालूपुर को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त चन्दन कन्नौजिया पुत्र अनिल कन्नौजिया के विरूद्ध धारा 82 सीआरपीसी की कार्यवाही की जा चुकी है । 

Tags

Comment