• Today: July 07, 2025

Ballia: बारात में चली गोली, नाबालिक सहित दो घायल

05 May, 2025
325

बारात में चली गोली, नाबालिक सहित दो घायल

भीमपुरा (बलिया) । स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम नेवादा में 4 मई को शादी के कार्यक्रम में चल रहे भोजन के बीच अचानक गोली चल गई। जिसमे 14 साल के एक नाबालिग सहित दो लोग घायल हो गये।  घटना सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची में लाइसेंसी बंदूक व बंदूकधारी को हिरासत में ले लिया।

जानकारी के अनुसार नेवादा गांव निवासी विश्वेवर पुत्र मिर्जा प्रसाद के लड़की की बारात ग्राम पिपरौता थाना कोपागंज जनपद मऊ से लालधर के पुत्र अशोक की आयी थी । बाराती पक्ष के शिव शंकर पुत्र मुसाफिर निवासी पिपरौता थाना कोपागंज जनपद मऊ अपनी एक नाली लाइसेंसी बंदूक लेकर बारात में आए थे। रात्रि करीब 22.30 बजे खाना खाने के समय शिव शंकर द्वारा अपनी एक नाली बंदूक से एक फायरिंग कर दिया गया। गोली  घराती पक्ष के लक्ष्मन पुत्र रूपचंद निवासी राम पट्टी थाना भीमपुरा दाहिने जांघ में लगी। जिसका इलाज हेतु मऊ सदर में चल रहा है व इसी के बगल में खड़ा शिवशंकर का ही छोटा लड़का शिवम उम्र लगभग 14 वर्ष के गर्दन एवं दाहिने मलपट पर हल्की चोट आयी है, जिसका इलाज हेतु सीएचसी सदर भेजा गया । दोनों घायलों की स्थिति सामान्य है । लाइसेंसधारी बंदुक और शिवशंकर को थाना भीमपुरा पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

Tags

Comment