• Today: May 22, 2025

Ballia: दुकान के तगादे को लेकर हुई थी मृत्युंजय की हत्या, तीन नामजद गिरफ्तार

12 September, 2024
710

दुकान के तगादे को लेकर हुई थी मृत्युंजय की हत्या, तीन नामजद गिरफ्तार

बलिया। दुबहर थाना क्षेत्र के हरिछपरा (ओझवलिया) मेब दस सितम्बर हुई मृत्युंजय तिवारी (छोटू) की चाकुओ से गोदकर की हत्या जनरल स्टोर के दुकान के तगादे को लेकर हुई।  पुलिस ने तीनों नामजद आरोपियो को  गिरफ्तार कर लिया है।

मृतक मृत्युंजय तिवारी (छोटू) के पिता मनोज तिवारी पुत्र स्व रामनरायण तिवारी पुलिस को लिखित प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमे बताया कि  मेरा लड़का मृत्युज्य तिवारी जनरल स्टोर पर काम करता था और उनका तगादा व खाना ले कर जाता था। दिनांक 10-9-2024 समय करीब 7 बजे शाम को रास्ते में कृपा तिवारी के ट्यूबेल के पास रोक कर के खेत में घसीटकर के मेरे ही गांव के अजीत वार्मा पुत्र भिखारी वर्मा, गुड्डू वर्मा पुत्र भिखारी वर्मा व विशाल वर्मा पुत्र छोटेलाल वर्मा मिलकर तगादे कि बात को लेकर के मेरे बेटे को चाकू से मारकर मौके से भाग गयें। अपनें पुत्र को घायल अवस्था में इलाज हेतु सदर अस्पताल बलिया ले कर गया जहाँ डा0 द्वारा मृत घोषित कर दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मु0अ0स0 141/2024 धारा 103(1)/3(5)  बीएनएस व 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर लिया।

प्र0नि0  राकेश कुमार सिंह ने घटना के दूसरे दिन सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

Tags

Comment