• Today: July 07, 2025

Ballia: भाभी के हत्या का आरोपी देवर गिरफ्तार

15 September, 2024
585

भाभी के हत्या का आरोपी देवर गिरफ्तार

बलिया। कोतवाली थाना क्षेत्र के राजपूत नेवरी  में पतिवारिक विवाद में संध्या गुप्ता पत्नि राजू गुप्ता की हुई हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी मृतका के एक देवर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। ज्ञात हो कि 13 सितम्बर को मृतका संध्या से उनके सगे देवर विजय गुप्ता व कृष्ण कुमार गुप्ता के साथ पारिवारिक विवाद हो गया था, जिसमें संध्या गुप्ता के दोनो देवर द्वारा उन्हे सिर पर पत्थर मारकर घायल कर दिया गया था । जिन्हे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिनको डा0 द्वारा मृत घोषित कर दिया गया था ।  पुलिस अधीक्षक  द्वारा फॉरेंसिक टीम के साथ मौका मुआयना कर त्वरित कार्यवाही/अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के पुलिस टीम का गठन किया गया था। इस मामले में पुलिस ने मु0अ0सं0 450/24 धारा 103(1)/115(2)/ 352 बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया था। 15 सितम्बर को प्रभारी निरीक्षक  योगेन्द्र बहादुर सिंह 

में आरोपी कृष्णा गुप्ता (27 साल) पुत्र छोटेलाल गुप्ता सा0 राजपूत को माल गोदाम रोड से गिरफ्तार कर लिया।

Tags

Comment