• Today: July 07, 2025

Ballia: बाप ही निकला बेटी का हत्यारा, हत्या के बाद शव को नहर में बहाया

24 August, 2024
452

Lबाप ही निकला बेटी का हत्यारा, हत्या के बाद शव को नहर में बहाया

बलिया। गड़वार थाना क्षेत्र के पखनपुरा गांव के नहर पुलिया में फंसी मिली अज्ञात युवती की लाश पर से पुलिस ने रहस्य का पर्दा उठा दिया है। 22.08.2024 को चौकीदार श्रीराम पासवान पुत्र स्व0 रामनवमी पासवान नि0 ग्राम सवन थाना गड़वार ने सूचना दिया गया कि  गाँव का जायजा ले रहा था कि लोगो मे इस बात की चर्चा जोरो पर है कि दिनांक 13/08/24 को जो एक अज्ञात लड़की की लाश पखनपुरा गांव के नहर पुलिया मे मिली थी उसकी हत्या करके नहर मे बहा दिया गया था । जिसके आधार पर थाना गड़वार पर मु0अ0स0 182/2024 धारा 103(1),238 BNS थाना गड़वार बलिया पंजीकृत किया गया ।

 प्रभारी निरीक्षक मूलचन्द चौरसिया  24.08.2024 को मुखबिर की सूचना पर घटना कारित करने वाले मृतका के पिता निवाहन वर्मा पुत्र स्व0 रामउछाह निवासी पकड़ी हरखबसन्त थाना पकड़ी को थाना गड़वार अन्तर्गत ग्राम इन्दरपुर चट्टी के पास से समय प्रात: 05.30 बजे गिरफ्तार कर लिया। उसके निशादेही पर घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद कर लिया । 

      पूछताछ गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि मृतका मेरी लड़की थी । जिसका किसी दूसरी जाति के लड़के से शादी करना चाहती थी। उसे काफी समझाया बुझाया लेकिन नही मानी जिद पर अड़ी रही। जिसपर मैने कुल्हाड़ी से अपनी लड़की के उपर 3-4 वार कर हत्या कर शव को पास की नहर में फेक दिया और कुल्हाड़ी को छिपा दिया था । 

Tags

Comment