• Today: July 07, 2025

Ballia: अक्षय नवमी पर माता के साथ गंगा स्नान करने गया युवक डूबा

10 November, 2024
853

Ballia: अक्षय नवमी पर माता के साथ गंगा स्नान करने गया युवक  डूबा

बलिया। कोतवाली थाना क्षेत्र के महाबीर घाट स्थित प्रतिबंधित कंसपुर स्नान घाट पर अक्षय नवमी को अपनी  माता के साथ गंगा स्नान के लिये गया 38 साल का युवक गंगा नदी में डूब गया। युवक शनिचरी मंदिर बदुआ रिंग बांध पर आटा चक्की की दुकान चलाता था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंगा नदी ने जाल डालकर युवक को खोजने की काफी कोशिश की लेकिन सफलता नही मिली।

 अक्षय नवमी पर राजपूत नेवरी निवासी जितेंद्र वर्मा (38 साल) पुत्र स्व0 सुनील वर्मा बाइक से अपनी माता के साथ गंगा स्नान के लिये गया था। शिवरामपुर गंगा घाट जाते समय पहले ही कंसपुर के निकट स्नान घाट और गंगा स्नान करने वालो की भीड़ देखकर वह वही रुक गया। मां बेटे दोनों गंगा स्नान करके गंगा नदी से बाहर आ गये। परिजनों के अनुसार जितेन्द्र गंगा जल लाने के लिए गंगा नदी में गया लेकिन वापस नही लौटा। काफी देर वापस नही आने पर जितेन्द्र का राह देख रही उसकी माता ने इसकी सूचना परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिजन और पुलिस तत्काल  स्नान घाट पर पहुंच गये। पुलिस ने जाल के माध्यम से युवक की काफी खोजबीन की । काफी देर बाद भी युवक का पता नही चल सका।

Tags

Comment