• Today: July 07, 2025

Ballia: हैण्डपम्प लगाने को लेकर मारपीट, चार पर प्राथमिकी दर्ज

11 September, 2024
338

हैण्डपम्प लगाने को लेकर मारपीट, चार पर प्राथमिकी दर्ज

बांसडीह (बलिया)।  क्षेत्र के शाहपुर गांव में विवादित जमीन में हैंडपंप लगाने को लेकर  एक सप्ताह पूर्व हुई मारपीट के मामले में पुलिस से एक घायल की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। गांव के पवन चौहान ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया हैं कि गांव के सार्वजनिक खलिहान की भूमि पर  चेतन चौहान, सुमित , अजय व अंशु चौहान एक राय होकर  हैंडपंप लगा रहे थे। । मेरे बाबा रामसिंगासन चौहान ने  मना किया तो उक्त लोगों ने बाबा को मारपीट कर घायल कर दिया।  बीचबचाव कर रही मेरी बहन पूजा को भी  मारपीट कर घायल कर दिया। कोतवाल संजय सिंह ने बताया कि चारों आरोपियों के खिलाफ मारपीट व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

Tags

Comment