• Today: July 07, 2025

11वीं की छात्रा ने दस दिन तक बलिया पुलिस को खूब छकाया

22 September, 2024
893

11वीं की छात्रा ने दस दिन तक बलिया पुलिस को खूब छकाया

बलिया। पकड़ी थाना क्षेत्र में एक 11वीं की छात्रा की छात्रा को तीन युवकों द्वारा मारपीट कर सुखी नहर में फेंकने फेकने की घटना फर्जी नक़ली। पुलिस ने पीड़ित छात्रा के बयान को न्यायालय के समक्ष  अंकित करावा दी है। मारपीट कर छात्रा को घायल करने की घटना के संज्ञान में आते ही पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने इसे गंभीरता से लेते हुए थाना पकड़ी सहित सर्विलांस टीम, स्वाट टीम, सोशल मीडिया सेल सहित तीन टीमें  सीओ सिकन्दरपुर के नेतृत्व में गठित किया। 

ज्ञात हो कि 12.09.2024 को थाना पकड़ी पर एक 11वीं छात्रा को मारपीट कर नहर में धकेल देने की सूचना पर छात्रा के पिता के तहरीर के आधार पर तत्काल मुकदमा पंजीकृत किया गया था। मुख्य आरोपी कें गिरफ्तारी  हेतु  पुलिस ने पीड़िता के अनुसारस्केच भी जारी किया गया था और पच्चीस हजार का इनाम घोषित किया था। इसके लिये तीन टीमें गठित की गयी थी। 

अभियोग में साक्ष्य संकलन की कार्यवाही में यह यह प्रकाश में आया  कि 11वीं की छात्रा (पीड़िता) के साथ ऐसी कोई घटना नही हुई थी । पीड़िता व उसके परिवारीजन द्वारा स्वयं इस बात को स्वीकार किया गया है । पीड़िता द्वारा स्वयं अपने नीजी कारणों से घटना की मनगढ़ंत कहानी बनायी गयी थी। पीड़िता के शरीर पर आयी चोटें भी पीड़िता द्वारा स्वयं ही कारित की गयी थी ।  

Tags

Comment