• Today: May 22, 2025

Ballia : पुलिस की बडी कार्रवाई, 159 गिरफ्तार

08 September, 2024
676

पुलिस की बडी कार्रवाई,  159 गिरफ्तार

बलिया । पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर निर्देशन में जनपद के 22 थानों ने रविवार को वांछित/ वारण्टीयो/ एनबीडब्लू/ पुरस्कार घोषित/ वांछितों  के धर पकड़ के लिये सघन अभियान चलाया। इस कार्रवाई में 159 वारटियों को गिरफ्तार किया गया।

जनपद के विभिन्न थानों थानों द्वारा गिरफ्तार किये गये अभियुक्तगण का विवरण. 

थाना कोतवाली से कुल 02, थाना दुबहड़ से कुल 02, थाना गड़वार से कुल 05, थाना सुखपुरा से कुल 02, थाना फेफना से कुल 07, थाना नरही से कुल 20, थाना चितबड़ागांव से कुल 16, थाना बैरिया से कुल 10, थाना हल्दी से कुल 03, थाना दोकटी से कुल 07 , थाना रेवती से कुल 02, थाना बांसडीह से कुल 13, थाना बांसडीह रोड से कुल 16, थाना सहतवार से कुल 06, थाना मनियर से कुल 02, थाना सिकन्दरपुर से कुल 05, थाना खेजुरी से कुल 03, थाना पकड़ी से कुल 05, थाना रसड़ा से कुल 16, थाना नगरा से कुल 08, थाना भीमपुरा से कुल 04, थाना उभांव से कुल 05 हैं।

Tags

Comment