• Today: July 07, 2025

Ballia: दुष्कर्म के चार आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने की मुनादी

05 September, 2024
503

दुष्कर्म के चार आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने की मुनादी

बलिया । पकड़ी थाने पर दर्ज दुष्कर्म के एक मामले में फरार चल रहे आनन्द चौहान पुत्र स्व0 चच्चन चौहान, राजेन्द्र चौहान पुत्र अज्ञात ;माता तारमुनि देवी, दिलीप चौहान पुत्र राधेश्याम चौहान व परमजीत चौहान पुत्र प्रेमचन्द्र चौहान निवासीगण जोगेसरा थाना पकड़ी के विरूद्ध पुलिस ने गुरूवार को धारा 82 सीआरपीसी के तहत मुनादी व नोटिस चस्पा की कार्रवाई की गयी ।

फरार चल चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये उनके सम्भावित स्थानों, घरो, उनके रिश्तेदारियों सहित अन्य स्थानों पर पुलिस द्वारा लगातार  दबिश दिये जाने के बाद भी गिरफ्तारी नही हो पा रही है और ना ही वे न्यायालय के समक्ष उपस्थित हो रहे हैं। जिसके चलते न्यायालय के आदेश पर धारा 82 सीआरपीसी पुलिस पकड़ी जाने की पुलिस द्वारा उद्घोषणा की गयी तथा उनके निवास स्थानों पर नोटिस चस्पा  की गयी।कराकर उपरोक्त अभियुक्तगण के घरो एवं आस. पास के क्षेत्रों में मुनादी की कार्यवाही की गयी। इसके बाद भी यदि आरोपी समयावधि के भीतर  न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं होते हैं तो न्यायालय के आदेश पर आरोपियों चल-अचल सम्पत्ति को जब्त कर ली जाएगी। इस मौके पर विवेचक प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद सिंह, प्रशिक्षु उ0नि0 दिनेश विश्वकर्मा, हे0कां0 योगेन्द्र यादव, हे0कां0 विमलेश पटेलए, कां0 गिरिजेश, कां0 रविन्द्र यादव, म0कां0 पूजा शर्मा, म0कां0 सूचि पाल  मौजूद रहें ।

Tags

Comment