
बेटी को गिरफ्तार बताकर ठग लिया 60 हजार, जानकारी हुई तो पहुंचा थाने
बलिया। साइबर क्राइम रुकने का नाम नही ले रहा है। ताजा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र निराला नगर, गड़वार रोड का है। यहां के निवासी एक व्यक्ति को साइबर ठग ने फोन करके उसकी बच्ची को पुलिस द्वारा पकड़ लिये जाने और उसे छोडने के एवज मे 60 हजार रुपए ठग लिया। खुद को ठगे जाने की जानकारी होने पर उसने कोतवाली थाने में मुक़दमा पंजीकृत कराया।
हरेकृष्ण मोहन यादव पुत्र स्व० हरिहर नाथ यादव निवासी निराला नगर, गड़वार रोड ने कोतवाली थाने में तहरीर देकर बताया कि मेरी लड़की 12 अगस्त को अपने बड़े भाई के यहां प्रयागराज गयी हुयी थी। करीब दो बजे दिन में एक फोन आया कि मैं राहुल खाना इंस्पेक्टर SP आफिस प्रयागराज से बोल रहा हैं आपकी बच्ची यहां पकड़ी गयी है। फोन करने वाले ने बेटी को छोड़ने के लियेतत्काल एक लाख पचास हजार रूपए फोन-पे पर मांगा । जब मेरे द्वारा फोन पे नही चलाये जाने की बात कही गयी तो यूको बैंक के खाता का एक खाता नम्बर आईएफएससी कोड के साथ दिया गया और तत्काल एक लाख रुपये भेजने की बात कही गयी। जिसमे मेरे द्वारा तत्काल व्यवस्था करके चालीस हजार रुपए उक्त खाते में जमा किया गया और लड़की को छोड़ने का अनुरोध किया गया। जिसके बाद बीस हजार रुपए सीओ साहबान को देने के लिए मंगा गया। इस तरह साठ हजार रुपए मेरे द्वारा उक्त खाते में भेजा गया। इसके बाद जब लड़के से सम्पर्क किया गया तो पता चला कि मेरी लड़की अपने भाई के साथ आवास पर ही थी। सच्चाई का पता चलने के बाद बैंक से सम्पर्क किया गया तो उक्त धनराशी एटीएम के माध्यम से निकाल लिया गया था।
Tags
Related News

Ballia: किशोरी से चाचा ने किया दुष्कर्म, बेहोशी की हालत में छोड़कर हुआ फरार, पुलिस ने पहुंचाया हवालात
Tags
Archive
World Cup 2022 Finals
ODI
IPL wold cu final 2024
Popular & Recent News




Online Poll

Comment