• Today: July 07, 2025

Ballia: अश्लील रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करना तीन युवकों को पड़ा भारी, पुलिस ने भेजा जेल

02 September, 2024
637

अश्लील रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करना तीन युवकों को पड़ा भारी, पुलिस ने भेजा जेल

उभांव (बलिया) । रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करके अश्लीलता फैलाना तीन युवकों को महंगा पड़ गया। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जेंल भेज दिया।

पुलिस को सोशंल मीडिया के माध्यम से शिकायत मिला कि तीन लोगों द्वारा बाजारों, मुख्य मार्गों व अन्य सार्वाजनिक स्थानों पर अर्द्धनग्न होकर अश्लील रील्स बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड किया गया है । जिससे समाज में अश्लीलता फैल रहा है । पुलिस इस शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए साइबर सेल से समन्वय स्थापित करते हुए उभांव पुलिस सक्रिय हो गयी।

उभाँव थाना प्रभारी निरीक्षक विपिन सिंह को सूचना मिली  कि अश्लील रील्स बनाकर सोशल मीडिया में अपलोड करने वाले तीनों युवक  इस समय भी ब्लाक गेट के पास अर्द्धनग्न होकर शरीर का अंग प्रदर्शन करते हुए रील बना रहे है व अपशब्दो का प्रयोग कर रहे है, जिससे आने जाने वाली महिलाए उनको देखकर शर्मिन्दगी महसूस कर रही है । पुलिस  ने तत्परता दिखाते हुए तीनों युवकों अभिषेक कुमार पुत्र शम्भूनाथ गोड़ सा0 सद्दोपुर थाना उभाँव,  राजेश कुमार पुत्र रामअवध राम सा0 पलिया, मनीष गुप्ता पुत्र दिलीप गुप्ता सा0 मालीपुर थाना नगरा हिरासत में ले लिया।रील में प्रयुक्त मोटर साइकिल भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया।

Tags

Comment